आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित विनायक गार्डन में दुर्गा पूजा समिति का उद्घाटन समारोह आज गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले और राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
समारोह में अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता और शॉल भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन और नेतृत्व विनीता राय ने कुशलतापूर्वक किया.
इस अवसर पर विनायक गार्डन सोसायटी के सक्रिय सदस्य संतोष ठाकुर, ओ. पी. सिंह, राकेश कुमार सिंह, उत्पल कांत, श्रीकांत शर्मा, अलख जी, छवि कुमार, नवीन कुमार, रशिम सिन्हा, सोनी ठाकुर और सोनी सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
वहीं, विनीता राय ने बताया गया कि इस वर्ष पूजा पंडाल को पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक सौंदर्य का संगम बनाते हुए तैयार किया गया है. आयोजन में स्वच्छता, सुरक्षा और समावेशिता को प्राथमिकता दी गई है. उद्घाटन समारोह में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की भी उत्साहजनक भागीदारी रही.
शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र में पर्व की उल्लासपूर्ण शुरुआत हो गई है. स्थानीय निवासियों ने पूजा समिति के इस प्रयास की सराहना की और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प दोहराया.