जनसंवाद, खरसावां (रिपोर्ट-उमाकांत कर): खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग में सोमवार सुबह लगभग 10 बजे काफी तेज गति से आ रहे मालवाहक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई.जिससे चालक बाल-बाल बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक मालवाहक हाइवा (जेएच 19 ए 7603) अलकतरा लदा चिप्स (गिट्टी) लेकर सरायकेला से कुचाई के डांगो की ओर जा रहा था। चाकल की लापरवाही व गाड़ी काफी तेज गति रहने के कारण कांकी नाला के समीप तीखी मोड पर हाईवा अनियंत्रित हो गया एवं चालक गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया व स्टेरिंग फंस गया। जिसके कारण अलकतरा लदा मालवाहक वाहन रोड से नीचे गिर गई।
वही ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया. मालुम हो कि सोमवार कुचाई साप्ताहिक बाजार था। बाजार के आसपास घटना नहीं घटा नहीं तो कई लोगों को गाड़ी अपने चपेट में लेकर रौंदकर मौत के मुंह में पहुंचा देता। समाचार लिखे जाने तक उक्त वाहन को घटनास्थल से नहीं हटाया गया था।