होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

सुंदरनगर में पुलिस-प्रशासन के नाक के नीचे चल रहे अवैध हब्बा-डब्बा, लोगों ने पुलिस पर लगाया मिली भगत का आरोप, पुलिस मौन

By Goutam

Published on:

 

हब्बा-डब्बा

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर (उमाकांत कर): जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना क्षेत्र पर हब्बा-डब्बा जैसे जुआ का खेल बड़े पैमाने पर संचालित किये जाने से सुंदर नगर के आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ताज़ा मामला सुंदर नगर थाना क्षेत्र के ब्यंगबिल पंचायत के कदमडीह में चल रहा है। हब्बा डब्बा थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी पर मुंसी सत्येंद्र चलवा रहे हैं।

स्थानीय लोगो ने बताया की हब्बा- डब्बा जैसे जुआ का खेल का संचालन सुंदर नगर क्षेत्र के रूपा भगत, पापा गुईया, जीतू गोप, सुनिल तीयू, दारा साहू, और राजा कर रहा है। वही इसका मुख्य दलाल जो पूरे देखरेख करता विक्की साहू है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुंदर नगर में सप्ताह में दो से पांच दिन नियमित रुप से यह जुआ हब्बा डब्बा का खेल खुलेआम संचालित किया जा रहा है। जुआ खेलने आसपास व दूर-दराज गांवों के ग्रामीणों के अलावे भारी तादाद में युवा आ रहे हैं। जो हब्बा डब्बा खेल में घर की पूंजी गंवा रहे हैं। वही मुर्गा पाड़ा पर बिक रहे शराब का सेवन करके क्षेत्र में घटना को अंजाम दे रहे हैं। सुंदर नगर थाना की बात करें तो प्रतिदिन बिचौलिया थाना के इर्द-गिद्ध घूम कर थाना से साठ गाठ बनाकर एक मोटी रकम कमा रहे हैं।

हब्बा डब्बा जैसे जुआ में ग्रामीण अपना कृषि व वन उत्पादों को बेच जो पैसा प्राप्त होता है वह हब्बा-डब्बा जुआ के खेल में मोटी जीत प्राप्त करने के लालच में हार चले जा रहे हैं। इससे इनकी आर्थिक व मानसिक नुकसान पहुंच रहा है। कई लोग पैसे हारकर परिवार के साथ घरेलू हिंसा कर रहे हैं तथा कुछ लोग चोरी व अन्य छोटे अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

हब्बा-डब्बा संचालक प्रतिदिन के खेल में सुंदर नगर जैसे क्षेत्र से लाखो रूपए तक की कमाई कर रहे है। ग्रामीणों ने जुआ के इस खेल को हर हाल में बंद कराने हेतु पुलिस प्रशासन से कई बार पूर्व में भी अपील किया है। मगर थाना के द्वारा सहमति मिलने से हब्बा डब्बा मुर्गा पाड़ा खिलवाने वाले संचालकों का मनोबल बढ़ रहा है। खुलेआम नाक के नीचे इस खेल को खेला जा रहा है जहां प्रशासन मौन धारण कर बैठे हैं।

सुंदर नगर थाना के हितकु पंचायत क्षेत्र पर घोड़ाडीह,हितकू,कदमडीह, नापीतडीह जैसे क्षेत्रों में हर एक सप्ताह में 5 से 6 दिन विभिन्न जगहों पर मुर्गा पाड़ा होता है। जहां खुलेआम शराब के साथ-साथ हब्बा डब्बा जुआ जैसा खेल खुलेआम खेला जा रहा है।

 

---Advertisement---

Leave a Comment