होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

जय महाकाल सेवा संघ के द्वारा 13 जनवरी को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, एक शाम प्रभु राम के नाम का कार्यक्रम का आयोजन

By Goutam

Updated on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर: आगामी 13 जनवरी को जय महाकाल सेवा संघ, जमशेदपुर के द्वारा प्रभु श्री राम लला जी की एक भव्य शोभा यात्रा एक शाम प्रभु श्री राम के नाम का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभा यात्रा सह झांकी कदमा गणेश पूजा मैदान से शुरू होगी जो की रंकिणी मंदिर चौक, कदमा बाज़ार, उलियान होते हुए रामनगर काली मंदिर में समाप्त होगी।

इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य संरक्षक नीरज सिंह ने बताया की लगभग 550 वर्षों के बाद पुरे सनातन धर्म प्रेमियों के बिच बहुत ही सुखद क्षण आने वाला है, जब 22 जनवरी को श्री राम लला अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में विराजेंगे। शोभा यात्रा सह झांकी के विषय में नीरज सिंह ने बताया की इस शोभा यात्रा में 3 भव्य रथ होंगे जिसमे एक रथ पर पुरे राम दरबार की झांकी, दूसरे में प्रभु श्री राम के गुरुजन और तीसरे रथ में माता सीता के साथ लव कुश विराजमान होंगे।

इसके साथ झांकी में जामबंध जी, सुग्रीव जी, नल-नील, सीता जी के हरण के समय रावण से लड़ने वाले विशाल पक्षी जटायु जी, के साथ सिंदूरी हनुमान जी, 20 की संख्या में वानर सेना मौजूद रहेंगे। इस झांकी में 8 फुट के हनुमान जी मुख्य आकर्षण होंगे। इस झांकी में 11 घोड़े भी झांकी के साथ चलेंगे जिसमें प्रभु श्री राम जी की सेना के कपड़ों में लोग सवारी करेंगे।

नीरज सिंह ने बताया की इस शोभा यात्रा को लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है। कई सामाजिक संस्थान के लोगों द्वारा इस शोभा यात्रा के स्वागत की तैयारी की जा रही है। मीडिया के माध्यम से नीरज सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा इस शोभा यात्रा में हर सनातनी के घर से काम से काम एक व्यक्ति ज़रूर शामिल हों।

कदमा के संयोजक सह समाजसेवी शंकर रेड्डी ने यात्रा की जानकारी देते हुए कहा की इस यात्रा में कदमा समेत जमशेदपुर के लोग शामिल होंगे। इस शोभा यात्रा से किसी को भी परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा। यात्रा में आये हुए लोगों के लिए पिने के लिए सुद्ध पेयजल, चाय और जलपान की भी व्यवस्था की गयी है। इस शोभा यात्रा के साथ साथ एक आपातकालीन स्थिति को देखते हुए एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है। साथ ही जिला प्रशाशन को भी इस यात्रा की सुचना दे दी गयी है जिनसे पुरे सहयोग की अपेक्षा हमारी संस्था रखती है।

मौके पर मुत्रा सिंह, के पी सिंह, अनुज चौधरी, मनोज सिंह, दीपू सिंह, मनीष पाण्डेय, द्विपल बिस्वास, तारक मुखर्जी, बिस्वजीत सिंह, सपन दास, अभिषेक शर्मा समेत संस्था के लोग मौजूद रहे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment