होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के बीबीए व बीसीए के 13 छात्र 6.5 के पैकेज पर कोरिजो में लॉक…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जमशेदपुर / Balram Panda: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में इन दिनों अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीबीए और बीसीए के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. यह ड्राइव बैंगलुरु स्थित एजुकेशनल टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी कोरिजो की ओर से चलाया गया. चयन प्रक्रिया विभिन्न राउंड में संपन्न हुई. इसमें अमरजीत कुमार (बीसीए), रामपुकार कुमार (बीसीए), श्रद्धा चंद्रा (बीसीए), सिद्धार्थ कुमार बेहरा (बीबीए), सुधा शाह (बीबीए), अभिनव सिंह (बीसीए), आकाश कुमार (बीसीए), गायत्री कुमारी (बीसीए), कुलदीप कुमार (बीसीए), रिया शालिनी (बीसीए), रोशनी गुप्ता (बीसीए), अशफिया शाइका (बीसीए), शशि प्रीतम जक्कम (बीबीए) का कंपनी में अंतिम रूप से चयन हुआ है. इन विद्यार्थियों का चयन बिजनेस डेवलोपमेंट एसोसिएट के पद पर हुआ है. कंपनी की ओर से वर्तमान में इन विद्यार्थियों को 6.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है.

 

विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया के विषय में विश्वविद्यालय के रोजगार प्रदाता प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि टेकसेवी और अन्य क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन का निरंतर प्रयास है कि अधिक से अधिक कंपनियों से संपर्क किया जा सके, ताकि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इसी क्रम में बीसीए और बीबीए के इन विद्यार्थियों का चयन त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के पश्चात हुआ है.

 

वहीं, विश्वविद्यालय में निरंतर प्लेसमेंट ड्राइव के विषय में कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निरंतर नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं. अपनी प्रतिभा और कौशल के अनुसार विद्यार्थियों को देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन की यही कोशिश है कि अपने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त करा सकें.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment