होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

जमशेदपुर: राष्ट्रीय वेल्डिंग संगोष्ठी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जमशेदपुर : भारतीय वेल्डिंग संस्थान (Indian Institute of Welding) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेल्डिंग संगोष्ठी के पहले दिन एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का आयोजन इस वर्ष जमशेदपुर में किया गया, जिसमें देशभर से वेल्डिंग उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ, शोधकर्ता, छात्र और प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भारतीय परंपरा और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की.

 

टाटा स्टील के विभिन्न विभागों से आए प्रतिभागियों ने लोकनृत्य और गायन जैसे प्रदर्शन किए, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गए. कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों के रूप में पंकज सिंह व निर्मल कुमार थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कल्याण प्रसाद मौजूद थे. साथ ही भारतीय वेल्डिंग संस्थान से आनंद प्रभाकरण और अरविंद कुमार झा भी मौजुद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन स्मिति तिवारी ने किया. प्रतिभागियों में आर्यन, प्रमोद, सूरज, निशा, सुरश्री, प्रियता, प्रिया आदि थे. कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने आयोजकों और प्रतिभागियों की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को अधिक बढ़ावा देने की इच्छा व्यक्त की.

 

---Advertisement---

Leave a Comment