होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

काले ने घाटशिला क्षेत्र में बुजुर्गों के बीच कंबल सेवा कर लिया आशीर्वाद, कहा- आपका आशीर्वाद हमें ऊर्जा प्रदान करता है और यही हमारी ताकत

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

1080x1080
12
WhatsApp Image 2024-02-16 at 18.19.23_f6333809
WhatsApp Image 2023-09-09 at 20.39.37
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: हर-हर महादेव सेवा संघ की ओर से संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में घाटशिला सिटी एवं कलचिती ग्राम में जरूरतमंदों के बीच में कंबल वितरण करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर श्री काले ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद की बदौलत सेवा का यह कार्य हम पिछले 20 वर्ष से करते आ रहे हैं आपका आशीर्वाद हमें ऊर्जा प्रदान करता है और यही हमारी ताकत है इसी प्रकार आप आशीर्वाद बनाए रखें ताकि हम निरंतर यह सेवा कार्य जारी रख सकें साथ ही उन्होंने कहा की हर एक सामाजिक, धार्मिक और सेवाभावी संस्थानों को मानव सेवा के उम्दा कार्यों में आगे आना चाहिए जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए मौजूदा समय में देखा जा रहा है कि लोग एक दूसरे का दिखावा करके फिजूलखर्ची करते हैं उसे बंद करना चाहिए और इन पैसों को लोक कल्याण में लगाना चाहिए।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि ठंड एवं जरूरतमंदों के बीच दीवार की तरह खड़े हैं अमरप्रीत सिंह काले उनके द्वारा कई वर्षों से कंबल वितरण किया जा रहा है और सेवा कार्य कि जो परंपरा है हमेशा जारी रहे। जिला परिषद कर्ण सिंह ने कहा कि हर-हर महादेव सेवा संघ की नींव है अमरप्रीत सिंह काले भोले बाबा के आशीर्वाद से यह नींव हमेशा मजबूत रहें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कमेटी के शिव रतन अग्रवाल, लक्ष्मी सिंह, सुजय कुमार, किशन नामता, साहिल आनंद, सुभाष बनर्जी, आदित्य सोनी, सायन सेन, दिनेश शर्मा, मुखिया माही हांसदा, मुखिया श्यामाचंद, मुखिया फागु सोरेन, वार्ड सदस्य सुनाराम सोरेन, कांचन कर, ग्राम प्रधान श्याम चरण सोरेन, दूर्गा प्रसाद एवं हर हर महादेव सेवा संघ के अखिलेश पांडे, पप्पू राव, जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, विभास मजूमदार, प्रिंस सिंह, मनीष सिंह, दीपक सिंह, कौशिक प्रसाद, सुमन कुमार, विकास गुप्ता, मनीष चौबे, पिंटू भिरभरिया, विक्की तारवे, मोहन दास, सूरज चौबे, अजय भिरभरिया एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे।

 

---Advertisement---