होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

काले ने ग्रामीण क्षेत्रों में की कंबल सेवा, हर हर महादेव के जयकारे के साथ कंबल सेवा का समापन, 20 वर्षों में 2.5 लाख से भी अधिक कंबल वितरण

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ के द्वारा मकर संक्रांति के पुनित अवसर पर महंत विद्यानंद सरस्वती एवं संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में फदलुगोडा, बाहरागुडी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों में कंबल सेवा करके आशीर्वाद लिया।

हर हर महादेव सेवा संघ के द्वारा पिछले 20 वर्षों में 2.5 लाख से अधिक जरुरतमंदों के बीच कंबल सेवा किया गया इस कड़ी में इस वर्ष जमशेदपुर के लगभग 120 बस्तीयों व स्लम क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा चिन्हित करके दस हजार से अधिक जरुरतमंदों को कंपकंपा देने वाली ठंड से निजात दिलाने हेतु कंबल सेवा का लाभ पहुंचा कर कंबल सेवा का समापन किया।

ज़रूरतमंद की सेवा से रोग और दुःख समाप्त होते है : विद्यानंद सरस्वती

इस मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि हर व्यक्ति का धर्म है सेवा करना जिसे जितनी शक्ति ईश्वर ने दी है उस हिसाब से ही परोपकार करने के लिए समय, चिंतन एवं अर्थ जरुरतमंदों के लिए निकालना श्रेष्ठ मार्ग हैं भोलेनाथ का आशीर्वाद काले पर सदा बना रहें।

ऊपर वाले की कृपा से और जन सहयोग से सेवा कार्य जारी रहेगा : काले

इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि महादेव की कृपा से सेवा का सिलसिला जारी रहेगा महादेव की ही कृपा है कि हम पिछले 20 वर्षों से सेवा कार्य कर पा रहे हैं समाजसेवा में अंतिम व्यक्ति की सेवा करना हमारा उद्देश्य है जब तक ईश्वर की कृपा रही सेवा करते रहेंगे।

इस मौके पर स्थानीय कमेटी से सपन कुमार महतो, संजय प्रमाणिक, शंकर महतो, प्रदीप गिरी, किशोरी सिंह,तारा पदा सेन,सुनील चंन्द्र महतो, शंकर मंडल, सुनील चंन्द्र गोप, चितरंजन प्रमाणिक बापा, बिशु मुंडा हर हर महादेव सेवा संघ के संरक्षक बृजभूषण सिंह, अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू, राघवेन्द्र शर्मा, अखिलेश पांडे, जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, जीवन सिंहदेव, पिंटू भिरभरिया, मोहन दास एवं अन्य मौजूद रहे।

 

---Advertisement---