होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : कुचाई में कांग्रेस कमिटी का हुआ वनभोज सह मिलन समारोह, सांसद कालीचरण मुंडा ने की शिरकत….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant kar : कुचाई प्रखंड क्षेत्र के सुरसी नदी पुलिया में सोमवार को सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा के नेतृत्व में कांग्रेस कमिटी कुचाई के द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि खुंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा शामिल हुए.

 

मौके पर वनभोज सह मिलन समारोह में उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सांसद कालीचरण मुंडा ने संबोधित करते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं ने मुझ पर विश्वास जताया और विगत चुनाव परिणाम से 1 लाख 50 हजार से अधिक वोट मुझे आशीर्वाद स्वरुप देने का काम किया इसके लिए मैं उनका आभारी हूं. मैं आज भी बिना भेदभाव किये जनता की सेवा में हमेशा तत्पर हूं. उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी जनता का सेवा करना मेरा कर्तव्य है. क्षेत्र के जनताओं की सेवा करने के लिए मेरा दरवाजे पर कोई समय सीमा नहीं है. आप हमेशा हमशे सहयोग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल का घोर अभाव है. यही कारण है कि हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. इस पर मंथन करने की जरूरत है. जब कार्यकर्ता मजबूत होंगे. तभी संगठन मजबूत होगी.

 

वहीं, सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि क्षेत्र का छोटे-छोटे विकास के लिए सभी की भागीदारी व सहयोग से ही संभव है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद कालीचरण मुंडा, सांसद प्रतिनिधि राज बकची, छोटराय किस्कू, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा, कोंदो कुंभकार, सकारी दंगों पूर्व जिला परिषद, एमलेन नाग मुखिया, मंगल सिंह मुंडा मुखिया, राम सोय वरिष्ठ कांग्रेसी, महेंद्र लाल सोय प्रखंड सचिव, मुन्ना सोय पूर्व मुखिया, महेश्वर उरांव, होपना हेंब्रम, मधु मुंडा, स्टीफन मुंडा, जगबंधु महतो, सुमित महतो, माधव महतो, शंकर बांकिरा, विकास बांकिरा, बागुन मुंडा, शंकर लोवादा, दुबराज महतो आदि उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment