खरसावां / Umakant kar : सरायकेला खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुनायक के निर्देशानुसार खरसावां पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान लचाया गया। खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार एवं एस आई प्रकाश कुमार के नेतृत्व में खरसावां भट्टी चौक में ड्रंक एंड ड्राइव के तहत बाइक और कार की जांच की गई.
इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली गई। दोपहिया वाहनों के डिक्की, चालकों के हेलमेट और कागजातों की जांच की गई। वहीं चारपहिया वाहनों में डिक्की, सीट बेल्ट और अन्य सुरक्षा मानकों की जांच-पड़ताल की गई। हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाई गई और निर्देश दिया गया कि वे आगे से हेलमेट लगाकर ही सड़क पर चलें.
खरसावां थाना के प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है. उन्होंने कहा कि लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होतीं हैं. यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यस्ततम सड़कों पर चालकों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों (ट्रैफिक रूल्स) का पालन करे.
श्री कुमार ने कहा कि बाइक चलाने वाले हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. अगर आप कार चला रहे हैं, तो सीट बेल्ट जरूर बांध लें. चालकों से यह भी अपील की है कि अपने साथ गाड़ी के सभी कागजात जरूर रखें। उन्होंने वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी.