खरसावां / Umakant Kar : जनप्रतिनिधि हमेशा जनता के सुख दुख में खड़े नजर आते हैं. ऐसे ही विधायक दशरथ गागराई की संवेदनाशीलता खुंटपानी में देखने को मिली. उन्होंने सड़क हादसे में घायल युवकों को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचने में मदद की. मिली जानकारी के अनुसार खरसावां-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के चुरगुंई पानी टंकी चौक पर मंगलवार को पिकअप वैन और बाइक की सीधी टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी बीच क्षेत्र भ्रमण जाने के क्रम में विधायक दशरथ गागराई की नजर सड़क हादसे में तड़प रहे।घायल व्यक्तियों पर पड़ी.
विधायक दशरथ गागराई ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवाया. और घायलों की मदद करने मौके पर पहुंच गए. विधायक दशरथ गागराई ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर सड़क किनारे पड़े रहे घायल तीन युवकों को सदर अस्पताल चाईबासा भिजवाया. सड़क दुर्घटना में घायल हुए. विजय लेयांगी,उम्र-28 सुखलाल लेयांगी, उम्र-25 विजय लेयांगी उम्र-26 तीनों युवक खुंटपानी प्रखंड क्षेत्र के पाताहातु के रहने वाले हैं. घायलों को अस्पताल भेजने के बाद विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद आवश्यक करनी चाहिए. कोई भी किसी भी कम से क्यों नहीं जा रहा है।लेकिन इंसानियत के नाते लोगों की जान बचाना उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सड़क हादसे से हर साल देश में हजारों लोगों की मौत हो जाती है. कई बार घायलों को समय पर मदद नहीं मिलने के कारण वह अपनी जान गवा देते हैं. इसलिए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति सड़क पर घायल दिखे तो उनकी तुरंत मदद करनी चाहिए. जिससे घायल को समुचित इलाज मिल सके और उसकी जान बच सके.