खरसावां / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड क्षेत्र के रूगुडीह पंचायत अंतर्गत बिजार गांव में विधायक दशरथ गागराई की पहल पर खराब ट्रांसफार्मर को बदल गया। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को विधायक दशरथ गागराई विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मुंडा मुखिया करम सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से 63 केवीए टांसफार्मर का विधिवत पिता काटकर किया।मौका पर उन्होंने कहा कि गांव में लगे ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी गांव के लोगों ने उन्हें दी थी. इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था।इसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया.
उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात बितानी नहीं पड़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों को भी बिजली का सही उपयोग करने की बात कही। विधायक ने कहा कि वे ग्रामीणों के हर दुख सुख का साथी है. उनकी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकताओं में एक है।ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हें बताएं. समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्काल पहल करेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि बिजली हमारे जीवन की मूल आवश्यकता बन चुकी है। इसके बिना जीना बहुत कठिन है. पहले के जमाने में लोग अंधेरे में रहते थे लेकिन आज बिजली की वजह से हमको अंधेरे में भी उजाला देखने का मौका मिलता है.
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, उप मुखिया सुखलाल मुंडा, गंगाराम मुंडा, नवीन दास, गोपीनाथ मुंडा, गुरचरण दास, सोयना मुंडा, गणेशाराम मुंडा, मोहन सिंह मुंडा, योगेश्वर मुंडा, मोहन सिंह मुंडा, सोमा मुंडा आदि उपस्थित थे.















