खरसावां / Umakant Kar: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को खरसावां में 11.70 करोड़ की लागत से पांच विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां ब्लॉक परिसर में 10.38 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व 72 लखी लगत से गोदाम, 22.41 लाख की लागत से खरसावां के आगरा परियोजना केंद्र परिसर में टैक्सटाइल मार्ट, बेहरासाई व देहरीडीह में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगिण विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है. गांवों में स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य का विकास हो रहा है. आने वाले समय में खरसावां विधान सभा क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनाएंगे. विधायक दशरथ गागराई ने सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश दिया. खरसावां जल्द ही सभी तरह की सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन कर तैयार हो जाएगा. इससे केंद्र में मरीजों का अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मिलेगी. बेहतर तरीके से मरीजों का उपचार किया जा सकेगा.उन्होंने कहा कि आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की आवश्यकता है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सचेत हैं. जनता से किए हुए सभी वायदे एक एके कर पूरे हो रहे हैं. इससे पूर्व विधायक दशरथ गागराई का पूरे गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य काली चरण बानरा,बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अनूप सिंहदेव, भरत सिंह मुंडा मुन्ना सोय भवेश मिश्रा, राजेश दलबेहरा, प्रवीण सिंह ठाकुर संवित दाश, बासंती गागराई, रानी हेंब्रम, प्रेमेंद्र मिश्रा, कोंदो कुंभकार, अरुण जामुदा, मुन्ना मोहंती, रघुनाथ गोप घनश्याम सोय गारदी सोय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.