जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां में निर्माणाधीन 500 बेडेड हॉस्पिटल और सुरू सिंचाई परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग को लेकर खरसावां विधायक ने मुख्यमंत्री को ज्ञांपन सौंपा।आपको बता दें कि खरसावां के दो महत्वाकांक्षी योजनाए आमदा में करीब 154 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पांच सौ बेडेड अस्पताल और खरसावां के हुडागंदा में 64 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सुरू सिंचाई परियोजना को पूर्ण कराने की मांग को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापंन सौपा। साथ ही आगामी 1 जनवरी 2025 को खरसावां में आयोजित शहीद दिवस पर आने के लिए आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि खरसावां के आमदा में करीब 154 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पांच सौ बेडेड अस्पताल की नींव डालकर स्वास्थय के क्षेत्र में अच्छी पहल तो की गई परन्तु इसका पूरा होने का इंतजार आज भी है। तेरह वर्षो के बाद भी अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। अब तक 60 फीसदी कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। लोग बेसब्री से आमदा में निर्माणाधीन 500 शैयया के अस्पताल के पूर्ण होने का इंतेजार कर रहे है। अस्पताल के बनने से खरसावां ही नहीं, प्रमंडल के तीनों जिलों के गरीबों को फायदा होता। इसका शिलान्यास 12 नवबंर 2011 में हुआ था। इस पर 102 करोड रूपयें खर्च हो चुके है। दुसरी ओर खरसावां के लिए शुरू सिंचाई की परिकल्पना सन 1982 में की गई।