खरसावां / Umakant Kar : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार और शुक्रवार को खरसावां पुलिस द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में यह अभियान खरसावां के विभिन्न इलाकों में संचालित किया गया, जिसमें तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी तीन मोटरसाइकिल सहित चार बाइक जब्त की गईं.
अभियान के दौरान दर्जनों दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई. पुलिस ने रोड टैक्स, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य वैध कागजातों की जांच की. साथ ही ब्रेथ एनालाइज़र के जरिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी जांच की गई। जिन वाहनों में मामूली खामियां पाई गईं, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया.
थाना प्रभारी श्री गौरव कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की. उन्होंने कहा, “बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है. साथ ही वाहन चालकों को अपने सभी वैध कागजात अपने साथ रखने चाहिए.”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाना है.
थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार देर शाम एक बाइक को जब्त किया गया था, जबकि शुक्रवार सुबह 10 बजे तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगे तीन और बाइक जब्त किए गए। इसके अतिरिक्त, कुछ ढाबों में भी पुलिस ने जांच की, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.
श्री कुमार ने कहा कि ऐसे वाहन जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था का लाभ मिल सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे.