होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : स्व मधुसूदन दास का खरसावां में मनाया 178 वीं जयंती, माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि…

By Balram Panda

Updated on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar: उत्कल सम्मिलनी सरायकेला खरसावां जिला समिति एवं उड़िया शिक्षक संघ के द्वारा उत्कल गौरव स्व मधुसूदन दास की खरसावां के कुम्हार साई के सामुदायिक भवन सभागार में सोमवार को 178 वीं जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान उत्कल गौरव मधुसूदन दास के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही ओड़िया भाषा साहित्य को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.

कार्यक्रम में उत्कल सम्मिलनी सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष सुमंत माहंती ने कहा कि ओड़िया भाषा साहित्य ही हमारा लक्ष्य है. विकास के प्रति उत्कल सम्मिलनी गंभीर है. उन्होंने कहा कि मधुसूदन दास के प्रयास से ही 1903 में उत्कल सम्मिलनी का गठन हुआ. इसके बाद सम्मिलनी के प्रयास से ही ओडिशा प्रांत का गठन हुआ. जिला परिदर्शक सुशील षड़ंगी ने कहा कि उत्कल गौरव मधुसूदन दास द्वारा भाषा साहित्य व संस्कृति के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा. षड़ंगी ने कहा कि इस महापुरुष का जन्म 28 अप्रैल 18 48 को ओडिशा के कटक जिला अंतर्गत सत्यभामापुर गांव में हुआ था। मधु बाबू एक महान व्यक्तित्व के धनी थे. वह प्रथम ओड़िया स्वतंत्रता संग्रामी, ओड़िया राज्य गठन के पुरीधा थे. बैरिस्टर को डिग्री हासिल करने वाले वह प्रथम ओड़िया थे वे हर समय जाति के सम्मान की रक्षा करते रहते थे. श्री षड़ंगी ने कहा कि ओड़िया भाषा,संस्कृति एवं परंपरा के रक्षक थे. आज हम सभी को उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि मातृभूमि और मातृभाषा की रक्षा करके ही हम समाज में प्रतिष्ठित हो सकते हैं. मधु बाबू कहते थे मातृभूमि ओ मातृभाषा र ममता जा हृदे जनमि नाही,ताकु जदि ज्ञानी गण रे गणि बा अज्ञानी रहिबे काही. इस अवसर पर जिला उत्कल सम्मिलनी जिला अध्यक्ष सुमंत चंद्र माहंती,जिला उपाध्यक्ष बिरोजा पति, सचिव अजय प्रधान,जिला परिदर्शक सुशील षड़ंगी, कोषाध्यक्ष सपन मंडल, राजू मंडल, जयजीत षड़ंगी, चंद्रभानु प्रधान,रंजीत मंडलभरत चंद्र मिश्रा, पुष्पा पुष्टि, शिव चरण महतो, रंजीता माहंती, कुंती मंडल, रचिता माहंती, रेणु महाराणा,पद्मासिनी प्रधान, कनिता दे,सविता विषेय, झुमी मिश्रा, सपना नायक, सत्यव्रत चौहान आदि मौजूद थे.

 

---Advertisement--- 

 

Related Post

Leave a Comment