खरसावां / Umakant Kar: मैट्रिक की परीक्षा दे कर वापस अपने घर लौट रहा एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीर रुप से घायल सोमा मुंडा (16) कुचाई के रोलाहातु गांव के रुधन मुंडा का बेटा है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोमा मुंडा मैट्रिक की परीक्षा दे कर अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार हो कर वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान सुरसी स्कूल के पास सामने से आ रही एक बाइक के साथ उसकी सीधी टक्कर हो गयी.
इस दुर्घटना में सोमा मुंडा मुंडा को काफी गहरी चोट लगी. कुचाई सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर सोमा मुंडा को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्तिथ एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उसकी हालात नाजुक बताया जा रही है. दूसरे बाइक पर सवार कुचाई के गोमियाडीह गांव के शिवलाल पूर्ती व निर्मल नाग को भी हल्की चोट लगी है. उनका उपचार कुचाई सीएचसी में किया जा रहा है.