जनसंवाद डेस्क, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): आगामी 9 अगस्त को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को काफी धूमधाम से मनाने को लेकर कुचाई के मुंडा मानकी सभागार में प्रखंड के सभी मुंडा मानकीयों ने मंगल सिंह मानकी के अध्यक्षता पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस को वृहद रूप से मनाने का विचार विमर्श किया।
यह भी पढ़ें: कुचाई CHC में मंत्री चंपई सोरेन व विधायक दशरथ गागराई ने किया डिजिटल एक्स रे मशीन का उदघाटन
मौके पर श्री मानकी ने कहा कि वर्तमान में आदिवासी समुदाय के सामने पलायन, रोजगार, विस्थापन, अशिक्षा जैसी बड़ी चुनौतियां खड़ी है। इसका सामना तभी कर सकते हैं। जब आदिवासी सामुदायिक जागरूक एवं संगठित होगा इसके लिए आदिवासी समुदाय को शिक्षित बनना होगा।
बैठक में समाज के अन्य बुद्धिजीवियों ने भी अपने अपने विचार रखें और विश्व आदिवासी दिवस पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में गाजे बाजे के साथ पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचने पर सहमति जताई।
बैठक में मुख्य रूप से भरत सिंह मुंडा, सुखराम मुंडा, राजेंद्र गुंदुवा, अशोक मानकी, सुखराम मानकी,रामा कृष्णा मुंडारी, पांडेराम मुंडा,रावकान बांकिरा,सुरेश सोय आदि उपस्थित थे।