होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

कोविड के प्रसार की संभावना को लेकर नालंदा DM ने की बैठक, उपलब्ध संसाधनों की मैपिंग एवं स्टॉक का भौतिक सत्यापन का निदेश

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/नालंदा (रिपोर्ट- विकास कुमार): कुछ देशों में कोविड संक्रमण का प्रसार हो रहा है। इसको देखते हुए संभावित प्रसार से पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शनिवार को हरदेव भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं पूर्व में गठित कोषांगों के वरीय तथा नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधनों-ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलिंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, ऑक्सीजन मास्क आदि का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

सभी ऑक्सीजन प्लांट को कार्यरत अवस्था में रखने, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं फ्लो तथा इसके कॉनसन्ट्रेशन की जांच करने का निदेश दिया गया। जिला में कार्यरत निजी ऑक्सिजन प्लांट का भी भौतिक सत्यापन का निदेश दिया गया।  सदर अस्पताल एवं सभी अनुमंडलीय अस्पताल को मिलाकर कम से कम 100 ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड की तैयारी रखने को कहा गया।

चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, भोजन, साफ सफाई हेतु कारगर योजना तैयार रखने का निदेश दिया गया। सेनिटाईजेशन हेतु आवश्यक उपकरणों/संसाधनों की भी मैपिंग एवं स्टॉक सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया। विभिन्न कार्यों हेतु पुनः कोषांगों का पुनर्गठन किया जा रहा है।

बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता,  सिविल सर्जन, विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---