जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई ने अपने आवास पर योगाभ्यास कर लोगों को निरोग रहने का संदेश दिया।
विधायक श्री गागाराई ने कहा कि मन शरीर और आत्मा के बीच में एकात्मता लाने का योग से बड़ा कोई और विज्ञान नहीं है। और मन के अंदर की अगाध शक्तियों के महासागर में गोता लगाने का एकमात्र माध्यम योग ही है।
उन्होंने कहा कि अपने मन के अंदर की शक्तियों को आत्मा के साथ जोड़कर विश्व कल्याण के रास्ते पर ले जाने का योग से बड़ा कोई और मध्यम नहीं हो सकता।इसके साथ ही आज के जमाने में प्रचलित कई रोगों का उपाय भी योग ही है।