होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

गोविंदपुर के पटेल भवन में एक दिवसीय बूथ सम्मेलन आयोजित, शामिल हुए विधायक मंगल कालिंदी, कहा- पार्टी की रीढ़ हैं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता 

By Goutam

Published on:

 

विधायक मंगल कालिंदी

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_59fa6abd
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_d5010605
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.21_2af6f04d
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: इंडिया गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा छोटा गोविंदपुर के पटेल भवन में रविवार को एक दिवसीय बूथ सम्मेलन के तहत अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि कार्यकर्ता मकान की नींव की तरह होते हैं, जो मकान को मजबूती प्रदान करते हैं। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। सरकार बनने के बाद दो वर्ष कोविड में बीत गया। इसके बावजूद जुगसलाई विधानसभा में जिस तेजी से विकास हुआ है, वह उनके सेवक बनने से पहले आज तक नहीं हुआ था। यह सब क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत ही संभव हुआ है।

मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य परितोष कुमार,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, सीपीआई के शिभाधार विश्वकर्मा, राष्ट्रीय जनता दल के अरविंद ठाकुर, आम आदमी पार्टी के बलराम, मनोज यादव, प्रकाश दुबे, सुनील सिंह, विकास कुमार, सत्यम सिंह, आनंद मिश्रा, संतोष यादव, संतोष विश्वकर्मा, विमलेश कुमार, उमाशंकर कुमार, सैयद हक, माधुरी देवी, कविता देवी, मीना देवी, आशा देवी, बैसाखी देवी, बुलबुल दास, उप मुखिया विभा सिंह, जगत सोरेन, शिवलाल लोहरा, चंदन पांडे, लक्ष्मण मुंडा, बालाजी भगत, दिनेश सिंह, सनी सिंह समेत काफी संख्या में क्षेत्र के बुद्धिजीवी भी शामिल हुए।

 

---Advertisement---

Leave a Comment