होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

कुचाई में सबकी योजना सबका विकास अभियान पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों का हुआ उन्मुखीकरण

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

1080x1080
12
WhatsApp Image 2024-02-16 at 18.19.23_f6333809
WhatsApp Image 2023-09-09 at 20.39.37
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में सब की योजना सबका विकास अभियान के अंतर्गत निर्वाचित जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों व कर्मियों का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी विधिवत उद्घाटन कुचाई प्रमुख गुड्डी देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर श्रीमती कुजूर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिलाना उद्देश्य है। इसके तहत ग्राम पंचायतों की विकास पर सबकी सहभागिता जरूरी है। श्रीमती कुजूर ने कहा कि जीपीडीपी एक जमीन तोड़ने वाली सरकारी परियोजना है। यह अनुमान लगता है कि स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर एक सुविचार इत ग्राम पंचायत विकास योजना समुदायों की समावेशी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस पहल के तहत ग्राम पंचायतों को सभी बाहरी और आंतरिक संसाधनों का उचित प्रबंधन करते हुए लोगों की मंजूरी के साथ एक जीपीडीपी विकसित करनी चाहिए।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास योजना जन योजना अभियान 2023 के उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों के स्थायीकरण के लिए चिन्हित विषय सकारात्मक वातावरण निर्माण योजना निर्माण प्रक्रिया अभिसंसरण के माध्यम से योजना निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजुर, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो, कनिय अभियंता सुमित कवि, मुखिया देवचरण हाईबुरु, मुखिया रेखा मनी उरांव, मुखिया सरस्वती मींज, मनोरंजन माझी, गदाधर सतपति, सुभाष चंद्र हांसदा आदि कर्मी उपस्थित थे।

 

---Advertisement---