जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): नव वर्ष के पावन अवसर पर कुचाई प्रखंड क्षेत्र के पोंडाकाटा फुटबॉल मैदान में मित्र मंडल क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल सह खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह में खरसावां विधायक दशरथ गागराई मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी बासंती गागराई विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। क्लब की ओर से अतिथियों का पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबले का विधिवत उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई एवं मुखिया अनुराधा उरांव द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
फाइनल मुकाबला सोरेन सिपाही एवं टिकरचांपी एफसी के बीच खेला गया, जिसमें सोरेन सिपाही की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टिकरचांपी एफसी को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम सोरेन सिपाही को 1 लाख रुपये, उपविजेता टिकरचांपी एफसी को 70 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त रोहन एफसी को 20 हजार रुपये तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त एनबीसी तितीरबिला को 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को भी अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड के खिलाड़ी पूरे उत्साह और समर्पण के साथ खेलों में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के हुनर को निखारने और उन्हें बेहतर मंच देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को समय पर उचित अवसर मिल सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, मुखिया अनुराधा उरांव, पंसस मोलिका महतो, सूर्यनारायण उरांव, मुन्ना गोप, कार्तिक महतो, अभिमन्यु महतो, सुशील महाली, रासबिहारी महतो, भूपेंद्र महतो सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


















