होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

5,000mAh बैटरी और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme 11 Pro, जानें कीमत और पूरी खासीयत

By Goutam

Updated on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क: Realme 11 सीरीज को चीन के बाद इंडिया में आज लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय टेक मार्केट में कंपनी ने सीरीज के अंदर Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ मॉडल्स को पेश किया है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको सीरीज Realme 11 Pro के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Realme 11 Pro प्राइस और सेल डिटेल

  • 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत: 23,999 रुपये
  • 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत: 24,999 रुपये
  • 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत: 27,999 रुपये

Realme 11 Pro को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, फोन को तीन कलर ऑप्शन Sunrise Beige, Oasis Green और Astral Black में पेश किया गया है। साथ ही इस हैंडसेट की सेल ई-कॉमर्स साइट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 16 जून से शुरु होगी। रियलमी अर्ली एक्सेस सेल में यूजर फोन को आज 6 से 8 बजे तक खरीद सकते हैं। फोन पर बैंक ऑफर के तहत 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Realme 11 Pro

की स्पेसिफिकेशन्स

डिसप्ले: रियलमी 11 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 X 2412 पिक्सल रेजोल्यूशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 93.65 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, पंच- के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है।

प्रोसेसर: हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ माली-जी68 जीपीयू से लैस है।

रैम और स्टोरेज: फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

रियर कैमरा: रियलमी 11 प्रो में पीछे की तरफ डुअल कैमरा है, जिसमें f/1.75 अपर्चर वाला 108MP का प्राइमरी कैमरा, OIS, 6P लेंस और 2MP का डुअल सेंसर है।

सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी विकल्पों में चार्जिंग के लिए 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

ओएस: रियलमी 11 प्रो बॉक्स से बाहर एंडरॉयड 13-आधारित रियलमी यूआई 4.0 कस्टम स्किन को बूट करता है।

बता दें कि कंपनी ने चीन में Realme 11 Pro और 11 Pro Plus 5G फोन्स के साथ Realme 11 को भी पेश किया था। हालांकि, कंपनी ने इंडिया में इस फोन को पेश नहीं किया है। वहीं, इस फोन के इंडिया आने को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। आप अगर Realme 11 की स्पेसिफिकेशन्स जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर यह जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

---Advertisement---

Leave a Comment