आरआईटी / Balram Panda : पुलिस ने मंगलवार को बंतानगर डोबो डूंगरी के समीप एक युवक को चोरी की सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार तांबा का नल मीटर, एक मोटर और दो सरिया बरामद किया. आरोपी का नाम छोटू ठाकुर उर्फ मंटू ठाकुर निवासी डोबो डूंगरी बंतानागर थाना आरआईटी बताया है.
वहीं,थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि मंगलवार को शाम सात बजे पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान बंतानगर डोबो डूंगरी पर एक युवक झोले में कुछ सामान लेकर आते दिखाई दिए. पुलिस ने युवक को रोका तो भागने लगा. पुलिस की गश्त टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान इनके पास से उक्त सामान बरामद हुआ. बता दे युवक के खिलाफ पूर्व में कई चोरी के मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले युवक ने आरआईटी थाना क्षेत्र कृष्णापुर स्थित बंद पड़े फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.