होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न, समिति सदस्यों के सर्व सहमति से विभिन्न दुर्घटना से सम्बन्धित कुल 30 मामलो पर अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत करने का लिया गया निर्णय….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई. समाहरणालय सभागार मे आयोजित बैठक मे मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत,उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, सहायक सम्हार्ता श्री कुमार रजत अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सदानंद महतो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती निवेदिता नियति, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहें.

बैठक के दौरान अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार के द्वारा जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदा अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी दी गई, उन्होंने बताया कि जिले मे प्राकृतिक आपदा अंतर्गत सड़क दुर्घटना, वज्रपात, पानी में डूबने, अतिवृष्टि तथा अग्निकांड आदि से सम्बन्धित स्वीकृति हेतु कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे सभी दस्तावेज प्राप्त है. इस दौरान उपायुक्त नें समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी मामलों में नियमानुसार अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृति करने के निर्देश दिए. समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें वैसे अंचल जहां आपदा से सम्बन्धित (2023 से पूर्व के) मामले लंबित है के अंचलधिकारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया। वही सिविल सर्जन एवं सभी थाना प्रभारियों को आपदा सम्बन्धित मामलों मे युड़ी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं डेथ सर्टिफिकेट संबंधित कार्यों का निश्चित समयावधी मे निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

प्राकृतिक आपदा से बचाव तथा पीड़ित परिवार के लाभ हेतु योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें- उपायुक्त

 

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने प्राकृतिक आपदा अंतर्गत पीड़ित परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतु जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का पंचायत स्तर पर विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त नें विभिन्न आपदा के समय क्या करें एवं क्या न करें इसके संबंध में ग्रामीण क्षेत्र तथा सभी विद्यालय में बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए. तथा सभी अंचल अधिकारी को आपदा से जुड़े मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एक माह के अंदर मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान राशि का लाभ प्रदान करने तथा अन्य योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment