सरायकेला / Balram Panda : जिले में संचालित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से आज जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) श्री गिरिजा शंकर महतो के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में चल रही सवारी बसों और ऑटो जैसे सार्वजनिक वाहनों की गहन जांच की गई.
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई वाहन निर्धारित यात्री क्षमता से अधिक सवारी लेकर चल रहे थे. ऐसे वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई. वहीं, कुछ बसें और ऑटो ऐसे भी मिले, जिनका परिचालन बिना वैध परमिट के किया जा रहा था. इन मामलों में भी तत्काल दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लाई गई.
डीटीओ श्री महतो ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी सार्वजनिक वाहनों के लिए वैध कागजात जैसे फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, परमिट आदि का होना अनिवार्य है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि मार्गीय या सवारी परमिट के बिना किसी भी प्रकार का वाहन परिचालन दण्डनीय अपराध है, और इस पर भविष्य में और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन की इस पहल से जिले में परिवहन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की दृष्टि से भी यह कार्रवाई एक सार्थक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.