होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

सरायकेला : मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु जिले के विभिन्न पंचायतों में चलाया गया जागरूकता अभियान….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में 19 जून से 26 जून 2024 तक मादक पदार्थों के विरुद्ध विभिन्न माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज जिला जनसंपर्क कार्यालय सरायकेला- खरसावां के द्वारा जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़- नाटक, गीत- संगीत के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव, मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाली प्रभाव, मादक पदार्थों की बिक्री तथा परिचालन में संयुक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई के प्रावधान आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा कर जागरूक किया गया.

 

इस क्रम में आज सरायकेला प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय तथा उकरी मोड़ सिनी, खरसावां प्रखंड अंतर्गत तलसाही चौक तथा टूनियाबेडा , कुचाई प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय कुचाई तथा कुचाई हाट बजार, राजनगर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय राजनगर तथा हैंसल, गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत NIT मोड़ आदित्यपुर तथा कांडरा बजार, चांडील प्रखंड अंतर्गत रेलवे स्टेशन चांडील तथा कपाली, इचागढ़ प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय इचागढ़, मिलन चौक, नीमडीह प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय नीमडीह, रघुनाथपुर तथा कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय कुकड़ू एवं तिरुलडीह पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया.

 

निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को कम करने तथा व्यापार में संलिप्त तस्करों तथा उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जानकारी साझा कर लोगो को जागरूक करना अभियान का मुख्य उद्देश्य.

 

वहीं, निषिद्ध मादक पदार्थों का दुरुपयोग को कम करने, इसके व्यपार मे संलिप्त तस्करों तथा उपयोकर्ताओं के विरुद्ध सख़्त कानूनी कारवाई के साथ-साथ समाज को, विशेषकर किशोर तथा युवा वर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम जिले में भी संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. अभियान के प्रभावी परिणाम के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ सभी विभागों एवं एजेन्सियों को आपसी समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान संचालित की जा रही है.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment