होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, सभी MOIC योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बेहतर क्रियान्वयन हेतू आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें तथा योजनाओं का प्रखंड स्तर पर नियमित समीक्षा करें- उपायुक्त…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda: जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी MOIC को योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध बेहतर क्रियान्वयन कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर योजनाओं का नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ANC- 1, ANC- 2, ANC- 3, ANC – 4, VHSND, आयरन गोली वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच, कुष्ठ रोगी पहचान तथा इलाज, HIV जाँच, मलेरिया-डेंगू, हीमोग्लोबिन जांच, मैटरनल डेथ, चाइल्ड डैथ, लो बर्थ वेट चाइल्ड इत्यादि कार्यक्रम की समीक्षा कर कार्य प्रगति पर नराजगी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निमित्त आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सभी MOIC को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, साहियावर यक्षमा जाँच हेतू लक्ष्य निर्धारित करने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान करने के निदेश दिए. उपायुक्त नें सभी केन्द्रो मे निर्धारित समयावधी मे VHSND कराने तथा VHSND में सभी महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच कराने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान उपायुक्त में मैटरनल डेथ एवं चाइल्ड डेथ का जिला स्तर से टीम गठित कर जाँच करने तथा किसी भी प्रकार से पाई जाने वाले अनियमितता पर नियमसंगत करवाई करने के निर्देश दिए.

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, HIV, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने, लो बर्थ वेट चाइल्ड को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार एमटीसी/एलबीएसएन/एसएनसीयू मे एडमिट करनें तथा उचित उपचार करने के निर्देश दिए.

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्य ठाकुर, उपाधिक्षक सदर अस्पताल, सभी MOIC एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment