सरायकेला / Balram Panda : सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में 1 सितंबर से सड़क सुरक्षा विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सघन जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाएं.
इस अभियान के तहत 01 सितंबर से 03 सितंबर 2025 तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों और यातायात थाना द्वारा संयुक्त रूप से कुल 499 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ₹4,88,850 का चालान वसूला गया. यह कार्रवाई चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स सहित अन्य महत्वपूर्ण सड़कों पर की गई.
उल्लंघनों का विवरण इस प्रकार है:
अपराध का प्रकार- चालान की संख्या- वसूली गई राशि
बिना हेलमेट- 177- ₹1,77,000
बिना बीमा- 14- ₹28,000
बिना लाइसेंस- 5- ₹25,000
दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग- 8- ₹8,000
बिना सीट बेल्ट- 81- ₹81,000
मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना- 13- ₹13,000
सिग्नल जंप करना- 49- ₹7,350
बिना तिरपाल ढके वाहन- 13- ₹13,000
अतिरिक्त सवारी (यात्री वाहन)- 10- ₹2,000
बम्पर लगाकर वाहन चलाना- 2- ₹10,000
बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र- 46- ₹46,000
बिना परमिट- 4- ₹40,000
आदेश उल्लंघन- 77- ₹38,500
कुल- 499- ₹4,88,850
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी भी दी गई. साथ ही यातायात के प्रति सजग रहने और नियमों का पालन करने की अपील की गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता के साथ-साथ सख्त प्रवर्तन आवश्यक है. यह विशेष अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा. नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.