सरायकेला / Balram Panda : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत रविवार, 11 जनवरी 2026 को कांड्रा–चौका मार्ग स्थित गिड्डीबेड़ा टोल प्लाज़ा पर ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध सघन प्रवर्तन एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा.

अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने किया. इस दौरान मोटरयान निरीक्षक एवं रोड सेफ्टी टीम की उपस्थिति में वाहनों की गहन जांच की गई. ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से वाहन चालकों की अल्कोहल जांच की गई, जिसमें नशे की अवस्था में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई.

जांच के क्रम में वाहन चालकों को नशे में वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा सभी यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने को लेकर जागरूक किया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क पर लापरवाही न केवल चालक बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित होती है.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे प्रवर्तन एवं जागरूकता अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जिम्मेदार चालक बनें और यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा दें.
यह अभियान प्रशासन की ‘शून्य सहनशीलता’ नीति को दर्शाता है, जिसका लक्ष्य दुर्घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ सुरक्षित और अनुशासित यातायात संस्कृति का निर्माण करना है.















