आदित्यपुर / Balram Panda: आदित्यपुर में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री श्री जन्माष्टमी पूजा कमेटी, अग्रदूत संघ द्वारा भव्य रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. यह पूजा समिति वर्ष 1980 से लगातार इस भव्य परंपरा को जीवंत रखे हुए है.
इस वर्ष पूजा स्थल पर पौराणिक मंदिर के स्वरूप में एक विशेष थीम पर विशाल पंडाल का निर्माण किया गया, जिसकी भव्यता ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. इस अवसर पर 10 दिनों तक मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया.
पूजा का आज अंतिम दिन, कल होगा श्रीकृष्ण का विसर्जन
पूजा कमेटी के अध्यक्ष सपन दास ने जानकारी दी कि रविवार को जन्माष्टमी पूजा का अंतिम दिन है, और सोमवार संध्या 6 बजे भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम संपन्न होगा. विसर्जन में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी की उम्मीद है.
मेला में करतब दिखाती नन्ही बच्ची
मौके पर भंडारी अजय महतो, उपाध्यक्ष पिंटू कुमार, बाबू चंद प्रजापति, पवन कुमार महतो, एवं पूर्व वार्ड पार्षद नील पदमा विश्वास जैसे स्थानीय गणमान्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी उपस्थित रहे.
बता दे पूजा कमेटी का प्रयास न केवल धार्मिक भावना को सशक्त करता है, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत करता है. इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि संस्कार और संस्कृति जब एक मंच पर आती हैं, तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.