होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

शिक्षित बेरोजगार टेंपू चालक यूनियन का जोरदार प्रदर्शन, कहा इस चुनाव में पूर्ण रूप से करेंगे वोट का बहिष्कार।

By Aman Kumar Ojha

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, सरायकेला(अमन कुमार ओझा): शिक्षित बेरोजगार टेंपू चालक यूनियन कोल्हान प्रमंडल के सदस्यों ने आज एक जोरदार प्रदर्शन गम्हरिया प्रखंड से अंचल कार्यालय परिसर में किया जहां मुख्य मार्ग एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में यूनियन के सदस्यों ने अपनी टेंपूएं खड़ी कर दी एवं उनके कार्यकारी अध्यक्ष उमेश सिंह उर्फ राधे ने कहा कि उनकी यूनियन के एक टेंपू चालक की मृत्यु हो गई है लेकिन उसके पश्चात भी फाइनेंस करने वालों की तरफ से लगातार उनके परिवार को टॉर्चर किया जा रहा है। मृत्यु के पश्चात भी परिजनों को कहा जा रहा है की किश्तों का भुगतान करें अन्यथा गाड़ी वापस करें। उनका कहना है कि वे यात्रियों को हर सुविधा देते हैं, आपातकालीन सुविधा भी देते हैं लेकिन कोरोना काल से अभी तक कोई भी मंत्री कोई भी नेता उनकी ओर देखने नहीं आया है। बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर है टेंपू वाले। वाहन के सारे कागज़ात ओके रहते हैं ,लाइसेंस है फिर भी रोड का धक्का खाना पड़ता है अगर कोई मंत्री या नेता आते हैं तो डंडा टेंपू चालकों को खाना पड़ता है। कोई भी उनकी ओर देखने वाले नहीं है। निजी कार 7% के ब्याज पर फाइनेंस होते हैं लेकिन टेंपू 15% के ब्याज पर फाइनेंस होता है। उनके लिए कोई स्टैंड या ठहराव नहीं है। सिर्फ वोट के समय उन्हें वोट बैंक बनाया जाता है इसलिए यह विचार किया गया है कि इस बार वे लोग वोट का बहिष्कार करेंगे एवं किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे और पूर्ण रूप से वोट का बहिष्कार करेंगे। मौके पर अजय यादव, विनोद झा, संजय, चंद्रभान साहू, रामानंद शर्मा, गौतम झा, विजय गुप्ता, घनश्याम, कृष्णा राय, बबलू, राजेश तिवारी, अभिषेक, मुन्ना मिश्रा, रवि रंजन सिंह, संजय, मोदक, उपेंद्र सिंह, अजय सिंह, अरुण सिंह, अशोक महतो, राकेश, डोमन सरकार, मंटू सिंह के अलावे कई टेंपू चालक मौजूद थे।

 

---Advertisement---