जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खुंटपानी प्रखंड क्षेत्र के गाडाबींज फुटबॉल मैदान में संजय रिवर्स क्लब के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गबरेश इज बेक के टीम को हरा कर एनटीआर सनुआ के टीम विजेता बनी।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी बासंती गागराई ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के विजेता एनटीआर सनुआ के टीम को 48 हजार द्वितीय स्थान रहे गबरेश इज बेक के टीम को 27 हजार तृतीय स्थान रहे जोय एलेवेन के टीम को 20 हजार चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे अर्जुन ब्रदर्स व एस एस ग्रुप के टीम को 10-10 हजार नगद पुरस्कार दिया गया।
मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से अपना मनुष्य कैरियर भी बन सकता है। खेलों से मनुष्य बहुत ज्यादा फेम नाम शोहरत धन दौलत प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि खेल कई प्रकार के होते हैं जो हमारे शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। खेलों से इंसान की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया, बिरसा तियु, डिंबु तियु, प्राण सिंह लेंयागी, अगस्ती मेलगांडी, जयसिंह बोदरा, दंबी हाईगुरु, सिराम चोड़ा आदि उपस्थित थे।