होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

कुचाई के सामुडीह में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर बढ़ें आगे- अर्जुन गोप

By Goutam

Published on:

 

कुचाई

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के तिलोपदा पंचायत अंतर्गत सामुडीह गांव के फुटबॉल मैदान में यूनिक स्टार क्लब की ओर आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि अनूप सिंह देव मुखिया राम सोय उपस्थित थे।

फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच अंडर-17 नलिता एवं जितेंद्र ब्रदर्स सांकोडीह के बीच खेला गया। जिसमें अंडर 17 नलिता की टीम ने पेनाल्टी 2-1 से विजेता रही। विजेता टीम अंडर 17 नलिता को पच्चीस हजार व उपविजेता रहे जितेंद्र ब्रदर्स सांकोडीह की टीम को 18 हजार रूपये नगद राशि देकर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप‌, अनुप सिंहदेव, मुखिया राम सोय के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

वहीं तीसरा स्थान पर रहे सेरेंगदा को 11 हजार तथा चौथा स्थान पर रहे सरायकेला को 11 हजार रुपये नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं पांचवें स्थान से लेकर 8 वें स्थान तक 6-6 हजार रुपए दिया गया। वहीं 9 वें स्थान से 16 स्थान तक रहे। टीमों को 4-4 हजार रुपए कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगी।इस दौरान मुख्य रूप से तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय, कमेटी के अध्यक्ष रामलाल सोय, मंगल सोय, जामुदा सोय, श्यामलाल सोय, अमृत सोय, जय प्रकाश गागराई, विरेंद्र सोय, राहुल सोय, विरसा सोय, सुखराम सोय, सामु सोय, आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment