खरसावां / Umakant Kar: खरसावां प्रखंड के उदालखाम गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करम पर्व व ईंद के अवसर पर नव युवक संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए.
प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बेनाम बादशाह और तुडियान एफसी के बीच खेला गया, जिसमें बेनाम बादशाह की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की. विजेता टीम को ₹90,000 नकद पुरस्कार तथा उपविजेता तुडियान एफसी को ₹60,000 नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. तीसरे स्थान पर रही डीजे आर्मी टीम को ₹30,000 तथा संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रही मिस्टी एफसी, विकास एफसी और विष्णु ब्रदर्स को ₹13,000-13,000 की नकद राशि दी गई.
इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि हर युवा को किसी न किसी खेल में भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है और वर्तमान जीवनशैली में लोगों को अपने शरीर पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और नियमित रूप से व्यायाम करें.
विधायक ने यह भी कहा कि खरसावां क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा, जिससे स्थानीय जनता को काफी लाभ मिलेगा.
मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अनूप सिंहदेव, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बनरा, सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुम्हकार, जिला संगठन सचिव धनु मुखी, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामांड, प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, सचिव सानगी हेंब्रम, कमिटी अध्यक्ष गयासुर महतो, ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.