सोशल संवाद/जमशेदपुर: आंध्र भक्त कोलाटा समाजम के द्वारा क्यू रोड, बिष्टुपुर में एक शोक सभा आयोजित किया गया। इसमे एडीएल सोसायटी एवं आंध्र एसोसिएशन कदमा महासचिव गणेश क्लब साकची एवं कापू समाज के ट्रस्टी स्वर्गीय टी आदिनारायण राव (आदि बाबू) को श्रद्धांजलि दी गयी।
ज्ञात हो कि टी आदिनारायण राव का दिनांक 17.01.2023 को उनके निवास स्थान पर देहांत हो गया। इस के पश्चात समाजम के आजीवन सदस्य दवारा चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित किया गया। एक-एक कर सभी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अंत में 2 मिनट मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।
इस मौके पर समाजम के अध्यक्ष सी एच शंकर राव और सभी कार्यकारिणी के सदस्य समेत एन नरसिह राव, एम प्रकश राव, मोकार श्रीनिवास राव, महासचिव एडीएल सोसायटी के गुरुनाथ राव, पूर्व महासचिव एडीएल सोसायटी मज्जी रविकुमार, पी सीताराम राजू महासचिव (झारखंड तेलुगू सेना), एनवीएल प्रसाद राव, वी रवि शंकर राव, एम शंकर रेड्डी, कैलाश रामू, एस योगेश्वर राव, एन महत्मा, वी एस प्रकाश राव (गणेश क्लब), टी अनंत गणेश, (एबी एस राम मंदिर समिति के कोट्टूर श्रीनिवास राव, बल्ला श्रीनू, पी प्रभाकर राव, वड्डादी प्रकाश राव, एन भास्कर राव, पुप्पला कृष्णा राव, टी एच कृष्णा, वी नरेश, रोक्कम संतोष कुमार और समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।