होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में महाविद्यालय के सिक रूम का हुआ उद्धघाटन

By Goutam

Updated on:

 

जमशेदपुर

---Advertisement---

1080x1080
12
WhatsApp Image 2024-02-16 at 18.19.23_f6333809
WhatsApp Image 2023-09-09 at 20.39.37
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर (रिपोर्ट- रॉकी कुमार): जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में महाविद्वयालय के सिक रूम का विधिवत रूप से उद्वघाटन किया गया। सिक रूम का उद्वघाटन कोल्हान विश्वविद्यालय के वित पदाधिकारी डा विनय कुमार सिंह एवं महाविद्यालय  के प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के द्वारा शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी के साथ ही छात्र छात्राओं के प्रति शुरू से ही सजग है। महाविद्वयालय के द्वारा सभी स्वास्थय जांच एवं प्राथमिक चिक्तिसा हेतु सिक रूम की व्यवस्था कि गई है। जिसमें आने वाले समय में बेहतर चिक्तिसको को भी बैठाने की व्यवस्था किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के अवसर पर आईक्यूएससी संयोजक डॉ नीता सिन्हा, सीनेटर ब्रजेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ  भूषण कुमार सिंह, डॉ  सुनीता सहाय, डॉ  मंगला श्रीवास्तव, डॉ  एस एन ठाकुर, डा प्रभात कुमार सिंह, डॉ  शालिनी शर्मा, डॉ प्याली विश्वास, स्वरूप मिश्रा, ईश्वर कुमार, सिक रूम के इंचार्ज डॉ  प्रियंका सिंह, सहायक इंचार्ज डॉ  अंशु श्रीवास्तव, सविता पाल, शोभा देवी, डॉ अनुपम, डॉ  रूचिका तिवारी, डॉ संगीता शर्मा, रमेश कुमार सिंह, डॉ  पुष्पा तिवारी आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment