होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन वनभोज में जुटे जमशेदपुर के दिग्गज साहित्यकार, कवियों ने प्रस्तुत की स्वरचित रचनायें

By Goutam

Published on:

 

सिंहभूम

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर(रिपोर्ट- रॉकी कुमार): सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन द्वारा आयोजित वनभोज सह वार्षिक परिवार मिलन कार्यक्रम गाँधी घाट में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी भी आयोजित हुई। जिसमें नगर के स्वनामधन्य कवि गणों ने अपनी स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत की।

कवि गोष्ठी की अध्यक्षता सुभाष चंद्र मुनका ने किया। कविता पाठ करनेवालों में प्रमुख यमुना तिवारी व्यथित, डॉ अजय ओझा, रमेश कुंअर, सुरेशचंद्र झा, अशोक पाठक सनेही, रीना सिंह, पूनम सिंह, डॉ संजय पाठक सनेही, सविता सिंह मीरा, डॉ वीणा पाण्डेय भारती, दिव्येन्दु त्रिपाठी, एन के सिंह, सुरेश दत्त पाण्डेय, राजेंद्र साह राज, बलविंदर सिंह, जितेश तिवारी, लक्ष्मी सिंह, आरती श्रीवास्तव, निवेदिता श्रीवास्तव सहित अन्य 49 कवियों का भी सहभाग रहा।

वनभोज में परिवार के सभी अंगों के लिये दर्जनों खेल एवं प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।  शिशु, बाल, तरुण, प्रौढ़, महिला, के लिये म्यूजिकल चेयर, पासिंग द बाल, थ्रो बाल इत्यादि के 21 इवेंट सम्पन्न हुए जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन मिलाकर 83 पुरस्कार दिए गए। विशेषकर साहित्यकारों के परिवार में बच्चों एवं महिलाओं ने बहुत ही आनंद लिया एवं उत्साह के साथ सभी कार्यक्रमों में सहभागिता लिया।

वनभोज में नगर के गणमान्यों में ज्ञान ब्रह्म पाठक, शिव पूजन सिंह, अरुण तिवारी, इंद्रदेव प्रसाद, प्रसेनजित तिवारी, बंदे शंकर सिंह, प्रकाश मेहता, अधिवक्ता राकेश कुमार, अधिवक्ता राजेश कुमार, संजय मिश्रा, शशि भूषण, राजेश कुमार साहू, कैलाश शर्मा गाजीपुरी, गुहाराम सहित 400 से ऊपर विद्वत जन एवं परिवार जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अंत में सुस्वादु भोजन का भी आनंद लिया।

 

---Advertisement---

Leave a Comment