होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

गम्हरिया के बोलाईडीह में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा, पकड़े गए चोर ने खुद कबूला अपना गुनाह, चढ़ा पुलिस के हत्थे।

By Aman Kumar Ojha

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, सरायकेला(अमन कुमार ओझा): रविवार की अहले सुबह करीब 7:00 बजे बोलाईडीह के ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा इसके बाद उससे पूरी पूछताछ की गई। जहां कैमरे पे चोर ने चोरी की बातों को कबूला है। जानकारी हो की बीते 29 मार्च को गम्हरिया प्रखंड परिसर के समीप एक गुमटी नुमा दुकान से लगभग ₹10000 मूल्य के सामानों की चोरी दुकान के छप्पर तोड़कर चोरी की गई थी। इसके बाद लगातार दुकानदार एवं उनके अन्य परिचित लोग चोरों की तलाश कर रहे थे जहां एक लड़के पर काफी लोगों का शक जा रहा था वहीं आज उस लड़के को जब बोलायडीह के फील्ड में बुलाया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोर ने सारी बातें कबूल कर ली एवं उसने चोरी में शामिल अपने दोस्तों का नाम भी बताया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस टीम को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने चोर को हिरासत में ले लिया है वहीं दुकानदार ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की अपील की।

 

---Advertisement---