होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

10 हजार रुपये घूस लेते गम्हारिया अंचल के अमीन को ACB ने किया गिरफतार, जमीन का नक्शा के लिए मांग रहा था 15 हज़ार

By Goutam

Published on:

 

अमीन

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_59fa6abd
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_d5010605
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.21_2af6f04d
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क: सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत प्रखंड अंचल के अमीन को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। गुरुवार को एसीबी की कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। फिलहाल एसीबी की टीम अंचल अमीन को अपने साथ जमशेदपुर ले गई है। वहां पूछताछ की जा रही है।

वादी मनोज कुमार सिंह, पिता जो कि मोती नगर रोड नं0-2. बड़ा गम्हरिया, पो०- गम्हरिया थाना आदित्यपुर जिला सरायकेला खरसावाँ ने पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जमशेदपुर को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया गया था कि उसकी पत्नी के नाम से जमीन है जिसके सीमांकन हेतु वादी के ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जिसके आलोक में अंचल कार्यालय गम्हरिया से अंचल अमीन राज किशोर भकत द्वारा उक्त जमीन का सीमांकन किया गया किन्तु अबतक मेरे उक्त जमीन का नक्शा नहीं मिल पाया। तब वादी के द्वारा अंचल कार्यालय गम्हरिया जाकर अंचल अमीन राज किशोर भकत से सम्पर्क किया गया तो अमीन के द्वारा वादी को जमीन का नक्शा के लिए 15000 /- रू0 की मांग की गयी। वादी के द्वारा काफी अनुरोध करने पर अमीन नहीं माने बाद में सत्यापन के क्रम में वादी के द्वारा पुनः अनुरोध करने पर अमीन राज किशोर भक्त के द्वारा 10000 /- रू० लेने को राजी हुए। वादी रिश्वत देना नहीं चाहते थे।

वादी के द्वारा लगाये गये आरोपों के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि० ब्यूरो, जमशेदपुर के निर्देशानुसार पु०उपा० – सह – थाना प्रभारी श्री बिजय कुमार महतो के द्वारा सत्यापनोपरांत समर्पित सत्यापन प्रतिवेदन एवं आवेदक के लिखित आवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमण्डलीय थाना जमशेदपुर काण्ड संख्या-05 / 2023 दिनांक- 12.07.23 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम-2018 आरोपी अमीन राज किशोर भकत, अंचल कार्यालय, गम्हरिया, जिला सरायकेला-खरसावाँ के विरूद्ध दर्ज किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जमशेदपुर टीम के द्वारा आज दिनांक- 13.07.23 को आरोपी अमीन राज किशोर भक्त को वादी से 10000/- ( दस हजार)रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारी के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

 

---Advertisement---

Leave a Comment