जनसंवाद, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर) : अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा निवासी संतोष बोबोंगा दिल्ली में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा से मिले. पिछले दिनों कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस बॉडी बिल्डिंग फायर गेम्स में गोईलकेरा निवासी संतोष बंबोंगा ने 2 स्वर्ण पदकों पर जमाया कब्जा था.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धा में संतोष बोंबोंगा के उत्कृष्ठ प्रदर्शन की सराहना करते हुए आने वाले प्रतियोगिताओं के लिये भी शुभकामना दी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि संतोष बोंबोंगा ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर झारखंड का नाम रौशन किया है.
मालूम हो कि संतोष बोबोंगा ने कनाडा में 27 से 29 जुलाई तक आयोजित हुए वर्ल्ड पुलिस बॉडी बिल्डिंग फायर गेम्स प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम वर्ग और 165 सेंटीमीटर ऊंचाई वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दोनों में गोल्ड मेडल का खिताब जीता है.
इस दौरान मुख्य रुप से राज्य के पूर्व खेल मंत्री सह चंदनक्यारी के विधायक अमर बाउरी, पूर्व मंत्री सह भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, सरायकेला-खरसावां जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्षा मीरा मुंडा भी मौजूद थे.