सरायकेला / Balram Panda : आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर, खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर, राजनगर प्रखंड के धुरीपदा, गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर, चांडिल प्रखंड के तमोलिया तथा कुकरू प्रखंड के लेटेमदा पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई.
गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर में माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन तथा खरसावां के कृष्णापुर पंचायत मे माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई हुए उपस्थित, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड सरकार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो तथा जिला परिषद सदस्य एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित हुए। वही खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में माननीय विधायक खरसावां विधानसभा श्री दशरथ गगराई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कृष्णापुर पंचायत में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराइ, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह एवं जिला परिषद सदस्य उपस्थित हुए.
गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतु तीसरी चरण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रही है. उन्होंने कहा कि शिविर में आम जनों के समस्याओं का निराकरण तथा योजनाओं का लाभ उनके पंचायत में ही मिलेगा, योग्य लाभुकों को विभिन्न कार्यायलयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार में सभी गरीबों को सर पर छत देने की ठानी है, इसे अमल करने हेतु अबुआ आवास की शुरुआत हो रही है ,ताकि सभी गरीबों को तीन कमरे का अपना आवास मिल सके. वही किशोरियों को शिक्षित एवं सशक्त करने हेतु सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा हेतु गुरु जी क्रेडिट कार्ड, तथा बिना बाध्यता के शत प्रतिशत वृद्ध/विधवा/दिव्यांग एवं एकल महिला को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान कर रही है. आगे उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सरकार तीसरी चरण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रही है, इसके पूर्व में दो चरणों में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल रहा है, उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आज 24 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित हो रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा आप अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले तथा अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करें.
वही खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत देवलटांड फुटबॉल मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर को संबोधित करते हुए माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गगराई ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में विभिन्न योजनाओं से वंचित रह गए लाभुकों को जोड़नें तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाई जा रही यह अभियान पिछले दो चरणों में काफी सफल रही है, सरकार का उद्देश्य है कि अब तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभुको को पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त कर लोगों को लाभ प्रदान की जाए। साथी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाए ताकि अपने अधिकार के प्रति लोग जागरुक हो सके. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से लोगों को विभिन्न कार्यायलयों के चक्कर लगाने से छुटकारा तो मिलेगी ही साथ ही अपने पंचायत में ही योजनाओं के लाभ पप्राप्त किया जा सकता है.
जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है
▪️ सरायकेला (मोहितपुर)- आवेदन/निष्पादन
▪️ खरसावां (कृष्णपुर)- 1146 आवेदन / 260 निष्पादन
▪️ राजनगर (धुरिपदा)- 674 आवेदन/206 निष्पादन
▪️ गम्हरिया (जगन्नाथपुर)- 916 आवेदन/796 निष्पादन
▪️ चांडील (तमोलिया)- 618 आवेदन/238 निष्पादन
▪️ कुकड़ू (लटेमदा)- 1196 आवेदन/166 निष्पादन