होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

कुचाई प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की कार्यकारिणी बैठक का हुआ आयोजन, लंबित योजना को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

444146176_856578976490199_182231
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड सभागार में शुक्रवार उप प्रमुख सुखदेव सरदार की अध्यक्षता में पंचायत समिति कार्यकारणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत समिति मद से संचालित वर्ष 2020 से लेकर वर्तमान चल रहे। योजनाओं की समीक्षा की गई। सालंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूर्ण हो चुकी योजनाओं का रॉयल्टी की राशि, लेबर सेस नियमानुसार जमा करने का निर्देश दिया गया।

वित्तिय वर्ष 2024-25 हेतू योजना चयन की जानकारी ली गई। जिसमें बताया गया कि GPDP ग्राम पंचायत विकास योजना तथा BPDP ब्लाक पंचायत विकास 2024-25 हेतू योजनाओं का चयन किया जाना है। कुचाई पंचायत समिति हेतू Fy 2024-25 में केन्द्र सरकार द्वारा 15 वीं वित्त आयोग से कुल 52,83,500 रु बजट का आवंटन निर्धारण सरकार द्वारा किया गया है। जिसमे आबद्ध निधि से 31,70,100 रु तथा अनाबद्ध निधि से 21,13,900 रु है। आबद्ध निधि से पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित योजनाएँ चयन करने पर विचार विमर्श किया गया जिसमें

पेयजल जलापूर्ति योजनाओ का निर्माण मरम्मति,स्वच्छता में नाली निर्माण,soak pit, भस्मक,इत्यादि। अनाबद्ध निधि untied fund से स्थानीय आवश्यकतानुसार योजनाएं नियमानुसार लिए जाने वाले सड़क निर्माण मररमती चुबतरा निर्माण मररमती स्नान घाट निर्माण मररमती शेड निर्माण,आंगनबाड़ी केंद्र मररमती इत्यादि। पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से नए योजनाओं को चलाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया । साथ ही निर्णय लिया गया उक्त योजनाओं का प्राक्कलन जल्द तैयार करवा कर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुचाई साधुचरण देवगम, पंसस जयन्ती मुण्डा, मलिका महतो, इंदु सोय, चाँदमनी मुण्डा, लालमनी सामाड़, सोनामुनी मुण्डा, रामाय सोय, बुधराम मुण्डा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुण्डा, प्रखण्ड समन्वयक पं. राज-मनोरंजन मांझी, सहायक अभियंता गणेश चन्द्र महतो, कनीय अभियंता सुमित कवि, BPRO-देवराज पातर, प्रधान सहायक सुनिता सिंहा आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment