होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता में राजस्व से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न, दाखिल- ख़ारिज, स्व म्यूटेशन की धीमी प्रगति तथा परिसोधन पोर्टल के लंबित मामलों पर जताई नराजगी, सम्बन्धित पदाधिकारियों को किया शोकॉज,

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में आज राजस्व से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गई. विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित उक्त बैठक में उपायुक्त नें अंचल कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं जैसे- दाखिल ख़ारिज, सक्सेशन- म्यूटेशन, सीमांकन, परिसोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन की वस्तु स्थिति, इ-गवर्नन्स कोर्ट से सम्बन्धित मामले, न्यायालय से सम्बन्धित लंबित वाद, पी एम किसान इ – के.वाई.सी समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में दाखिल ख़ारिज, स्व म्यूटेशन तथा परिसोधन पोर्टल पर लंबित मामलों पर आपत्ति जताते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को शोकॉज कर कार्य में शुद्धरात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए. इस क्रम में दाखिल ख़ारिज में धीमी प्रगति पर कुकड़ू एवं गम्हरिया गम्हरिया के पूर्व अंचलधिकारी को शोकॉज करने, स्व म्यूटेशन में चांडील, गम्हरिया एवं सरायकेला अंचल में अधिक रिजेक्शन पर जिला स्तर से टीम गठित कर जाँच कराने तथा परिसोधन पोर्टल पर चंडील एवं सरायकेला में सर्वाधिक लंबित मामले पर शोकॉज कर उक्त मामलों को यथाशीघ्र निष्पदित करने के निर्देश दिए.

 

समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें मुख्यमंत्री फसल राहत योजना अंतर्गत रवी एवं खरीफ के लंबित लैंड वेरिफिकेशन कार्य को इस सप्ताह तक पूर्ण करने, पी एम किसान योजना अंतर्गत न्यू रजिस्ट्रेशन के लंबित कार्य को 1 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए. वही मनकी-मुंडा, ग्राम प्रधान के सम्मान राशि भुगतान का समीक्षा करने हुए तकनीकी समस्याओ का आपसी तालमेल स्थापित कर दूर करते हुए जनवरी माह तक का भुगतान करने तथा फ़रवरी माह के भुगतान हेतू प्रक्रिया प्रारम्भ करनें के निर्देश दिए.

 

बैठक के अंत में उपायुक्त नें अपर उपायुक्त को योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष निगरानी रखने तथा सभी अंचलधिकारी को अंचल स्तर पर योजनाओं का नियमित समीक्षा करने तथा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतू आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए. बैठक में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री रविन्द्र गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चंडील, जिला भु अर्जन पदाधिकारी सरायकेला, जिला भु अर्जन पदाधिकारी चांडील, सभी अंचलधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment