होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

चेन्डेया गांव में विधायक दशरथ गागराई ने किया मिट्टी मुरूम पथ का शिलान्यास, खूंटपानी के चेंडेया से जंबुई तक जाने के लिये पहली बार बनेगी सड़क, आवागमन में होगी सुविधा

By Goutam

Published on:

 

विधायक दशरथ गागराई

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर) : खूंटपानी प्रखंड के बड़ागुंटिया पंचायत अंतर्गत चेन्डेया गांव से जंबुई तक 2 हजार फिट मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य का विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया।

इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कुछ दिन पहले इस गांव पर आकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए थे। जिसमें ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग रखी थी। वहीं ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि इस सड़क निर्माण बहुत जल्द किया जाएगा। इस सड़क को अपने विधायक मद से 2 फिट मिट्टी मुरूम डलवा कर सड़क बनवा रहा हूं।उन्होंने कहा कि झामुमो द्वारा दिया गया आश्वासन हमेशा पूर्ण होती है।

उन्होंने कहा कि देश आज़ाद होने के बाद पहली बार आज चेन्डेया गांव से जंबुई तक आवागमन की सुविधा ग्रामीणों को मिलेगी। इससे पहले गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा था। आवागमन का सुविधा मिलने पर ग्रामीणों के चेहरों पर कुछ अलग ही मुस्कान झलक रहा था। साथ ही ग्रामीणों ने विधायक दशरथ गागराई का आभार व्यक्त किया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पड़ेया, ज्योति बोदरा, अमरेश महतो एवं झामुमो कार्यकर्ता सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment