होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

विधायक दशरथ गागराई ने तेलाईडीह पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत किया चार सड़कों का शिलान्यास

By Goutam

Published on:

 

दशरथ गागराई

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को अपने पंचायत तेलाईडीह में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत लगभग 10 करोड़ की लागत से चार सड़कों के विशेष मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया।

विधायक श्री गागराई ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत जोजोकुड़मा से सिंगाडीह चौक तक 1.50 किमी, लोसोदिकी चौक से चरणटांड तक 2.91 किमी, हेंसाडीह से तेलाईडीह चौक तक 1.65किमी एवं आरइओ पथ चिरूडीह से बड़ाकुड़मा भाया कोलाईडीह तक 4.960 किमी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर शिलान्यास किया।

इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सड़क आम जनता के लिए लाइफ लाइन है। विकास के लिए सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आवागमन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है। खरसावां विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना मेरी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता से जो वादा किया गया है। उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। हेमंत सरकार प्रमुखता से प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने महिलाओं के लिए मंइया सम्मान योजना की शुरुआत की है। जिसमें अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रहे हैं। विधायक श्री गागराई ने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है चाहे वह छात्र हो, मजदूर हो, युवा हो, किसान हो या महिला सभी के प्रति ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है।

मौके पर विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रधान, अरूण जामुदा, मुखिया सिनी गागराई, कान्हु प्रधान, अजय सामड, दशरथ महतो, रंगबाज बेहरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment