होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर: भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे रविदासः पुरेन्द्र

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: रविदास विकास समिति के द्वारा आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-18 में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयन्ती मनाई गई. मौके पर आहूत कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेद्र नारायण सिंह ने संत रविदास को भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी थी. संत रविदास के अनमोल वचनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान उनके हृदय में निवास करते हैं, जिसके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच अथवा द्वेष नहीं है. रविदास विकास समिति के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने संत रविदास के विचार को आज भी प्रासंगिक बताया.

 

साथ हीं आम लोगों से जाति विहीन और कर्म प्रधान समाज की स्थापना के लिए आगे आने का आह्वान किया. इस अवसर पर राजद नेता एसएन यादव, समिति के अध्यक्ष यदुनंदन राम, प्रवक्ता योगेंद्र राम, कोषाध्यक्ष राजलाल मेहरा ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष सज्जन राम रवि, संयुक्त सचिव राजदेव राम सहित बीरेन्द्र राम, सुरेन्द्र प्रसाद, तेतर प्रसाद, संजय राम, हेमचन्द्र प्रसाद, अलखदेव राम आदि उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment