होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

युवा कांग्रेस के प्रयास से 150 मजदूरों का बकाया राशि भारत खाद्य निगम ने किया भुगतान, मजदूरों ने जताया आभार

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा चुनाव क्षेत्र के युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजाराम पाड़ेया ने विगत 10 जून 2025 को जिला के श्रम अधीक्षक को मांग पत्र सौंपकर पांड्रासाली स्थित भारत खाद्य निगम में कार्यरत मजदूरों को मजदूरी भुगतान से संबंधित ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसमें एफ सी आई निर्माण कार्य के कार्यकारी एजेंसी MSKJ enterprises के द्वारा लगभग 100/150 मजदूरों को उचित मजदूरी और समय पर मजदूरी भुगतान नहीं करने का जिक्र किया गया था।

जबकि खरसावां विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के द्वारा श्रम अधीक्षक को लिखित मांग पत्र में स्पष्ट किया गया था कि मांग पत्र के आलोक में विभागीय जाँच करने के बाद उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस आंदोलन करने के लिए विवश होगी। उस मांग पत्र को श्रम अधीक्षक के द्वारा गंभीरता से लेते हुए कार्यकारी एजेंसी को मजदूरों को बकाया मजदूरी भुगतान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया। जिसके कारण कार्यकारी एजेंसी एवं भारतीय खाद्य निगम के द्वारा कल मजदूरों का 11,46,923 रूपये मजदूरी भुगतान किया गया।

युवा कांग्रेस के द्वारा मजदूर हित में ध्यान आकृष्ट करने पर श्रम अधीक्षक के द्वारा सार्थक पहल करने के लिए खरसावां विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी, सदस्यों की ओर से श्रम अधीक्षक की कर्तव्यनिष्ठ होने का प्रशंसा करते हैं।आज इसी खुशी में खरसावां विधानसभा युवा कांग्रेस की ओर से एक आवश्यक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता राजाराम पाड़ेया ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमिटी सरायकेला-खरसावां प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, बलभद्र महतो, कन्हैयालाल सामड, सौरभ तांती, शंकर दिग्गी, सुकलाल होनहागा, गुरुचरण होनहागा, बरजू लोहार, सुनील बोदरा, दिलीप सिंह लेयाँगी, राकेश बानसिंह, करण होनहागा आदि शामिल थे।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment