शोक संदेश
आदित्यपुर / Balram Panda: आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या 18 के पूर्व पार्षद रंजन सिंह गढ़वाल के पूज्य पिताश्री स्वर्गीय विजय नारायण सिंह का दिनांक 22 सितम्बर 2025 (सोमवार) को आकस्मिक निधन हो गया. यह परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.
दिवंगत आत्मा की शांति हेतु पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है :
📅 02 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) – दशकर्म
📅 03 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) – एकादशा
📅 04 अक्टूबर 2025 (शनिवार) – पगड़ी एवं चादर
🍛 ब्राह्मण भोज एवं कुटुंब भोज
🕓 समय – दोपहर 4:00 बजे से
कार्यक्रम स्थल:
W6/5, आवास बोर्ड कार्यालय के सामने, आदित्यपुर-1
श्री रंजन सिंह ने क्षेत्रवासियों, शुभचिंतकों एवं परिचितों से निवेदन किया है कि वे इस शोक की घड़ी में अपनी उपस्थिति देकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करें एवं शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें.
विनीत:
रंजन सिंह गढ़वाल
📞 मो. 9973511101
शोकाकुल:
समस्त गढ़वाल परिवार.